1 TB स्टोरेज और 6000 MAH की बैटरी के साथ लॉन्च होने बाला है OnePlus 13. और कीमत सिर्फ इतनी

चीन की नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus बहुत जल्द अपने नए प्रोडक्ट OnePlus 13 को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने बाली है.31 अक्टूबर की शाम को इस फ्लैगशिप लेवल के स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा.ये फोन OnePlus 12 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है. OnePlus 13 में भी आपको शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने बाला है.इसमें किसी भी तरह का कोई शक नही है की इस ब्रांड के स्मार्टफोन के कैमरे बहुत ही जबरदस्त होते है और यही कारण है की लोग इस ब्रांड को बहुत ज्यादा पसंद करते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जो भी लोग आईफोन जैसे महगे ब्रांड को अफोर्ड नही कर पाते उनका सबसे पसंदीदा ब्रांड OnePlus ही होता है.क्योंकि आपको इसके फोन 30000 से लेकर 50000 रुपए तक प्रीमियम क्लास का स्मार्टफोन मिल जाते है.इस बार भी OnePlus 13 को अच्छे अच्छे कलर और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है.तो चलिए इस स्मार्टफोन के प्राइस और फीचर्स के बारे में सबकुछ आपको बताते है.
1 TB स्टोरेज और 6000 MAH की बैटरी के साथ लॉन्च होने बाला है Oneplus 13. और कीमत सिर्फ इतनी

OnePlus 13 Camera..

प्रीमियम क्लास के स्मार्टफोन के कैमरे की बात ही कुछ और होती है.इस फोन में भी आपको कैमरा बहुत जबरदस्त दिया गया है.रियर कैमरा आपको 50 मेगापिक्सल का दिया गया है.टेलीफोटो कैमरा विथ ऑटोफोकस भी 50 मेगापिक्सल का दिया गया है.साथ ही अल्ट्रा वाइड एंगल बाला कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का दिया गया है.

यानी तीनो मिलाकर आपको 150 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने बाला है.साथ ही 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.इसके कैमरे में भी आपको बहुत सारे फीचर्स दिए गए है.जो आपको गौर करने पर पता चलेंगे.इसके कैमरे से आप 4k रिकॉर्डिंग,8k रिकॉर्डिंग आराम से कर सकते है.क्योंकि इसके कैमरे में एक प्रीमियम फीचर्स Hassleblad दिया गया है.

OnePlus 13 Display…

इस प्रीमियम क्लास के स्मार्टफोन में आपको बहुत ही तगड़ा डिस्प्ले ऑफर किया जाएगा.इसमें आपको LTPO AMOLED डिस्प्ले 6.28 इंच का दिया जाएगा.जिसका रिफ्रेश रेट 120hz और रेजोल्यूशन 1440X 3168 पिक्सल रखा गया है.इसके डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का विक्चस प्रोटेक्शन दिया गया है जिससे ये डिस्प्ले और भी मजबूत हो जाता है.इसका डिजाइन एक पंच होल टाइप का डिस्प्ले रहने बाला है.

OnePlus 13 Battery…

OnePlus ने पहली बार अपने किसी स्मार्टफोन में 6000 mah की बैटरी देने बाली है.इसका सीधा मतलब ये है की इस स्मार्टफोन को एकबार चार्ज करने के आप इसे 2 से 3 दिन तक यूज कर सकते है.साथ ही इस प्रीमियम फोन को चार्ज करने के लिए 100 वाट का supervooc चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. कमाल की बात तो ये है की इसमें आपको 50 वाट का airvooc वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है साथ ही 10 वाट की रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.

OnePlus 13 Processor…

अभी तक  जितने भी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुए है.सभी में आपको एंड्रॉयड 14 वर्जन ही देखने को मिला है.लेकिन आपको OnePlus 13 में लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन एंड्रॉयड वर्जन 15 दिया जाएगा जो आपके फोन के रनिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएगा.साथ ही इसमें आपको कई साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स और एंड्रॉयड अपडेट्स कंपनी के तरफ से दिए जायेंगे.

 

OnePlus 13 Storage…

इस स्मार्टफोन में आपको सबकुछ बढ़कर ही मिलने वाला है .जैसे आपको इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाकर आप 1 टीबी तक ले जा सकते है.यानी इस स्मार्टफोन में आपको स्टोरेज की कोई कमी नही होने बाली है.ये एक ufs 4.0 टाइप का स्टोरेज रहने बाला है.

Extra Features…

आपको इसमें सबसे लेटेस्ट जीपीएस सिस्टम, इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट,फेस अनलॉक की सुविधा,कई प्रकार के सेंसर्स मिलने वाले है साथ ही आपकी परेशानियों को ध्यान में रखकर इस स्मार्टफोन को वाटर प्रूफ भी बनाया गया है.इसीलिए इसमें IP69 की रेटिंग भी दी गई है.सबसे अलग बात ये है की अब आप आईफोन की तरह इसमें भी इलेक्ट्रॉनिक सिम का उपयोग कर पाएंगे.

 

OnePlus 13 launch date and Price…

इस स्मार्टफोन को चीन में 31 अक्टूबर की शाम 4 बजे चीन में हो रहे एक स्मार्टफोन इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा.हालाकि ये स्पष्ट नही हो पाया है की भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और न्यूज नेटवर्क किन्माने तो इसे इंडिया में भी जल्द से जल्द लॉन्च किए जाने की तैयारी है क्योंकि चीन के बाद इंडिया ही दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है.
इस स्मार्टफोन का प्राइस इसके वेरिएंट पर निर्भर करता है.अगर आप इसके टॉप मॉडल यानी 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज बाला वेरिएंट लेते है तो आपको 60 हजार से लेकर 65 हजार तक देने पड़ सकते है.

Leave a Comment