256 GB स्टोरेज और 12 GB RAM के साथ लांच हुआ Realme P1 Speed 5G. अभी बुक करने पर हजारो रूपये की छूट भी मिल रही है.

Realme ने अपने P1 सीरीज में धमाका करते हुए एक और स्मार्टफोन Realme P1 Speed 5G को इंडियन मार्केट में इस हफ्ते लॉन्च कर दिया है.ये एक मिड सेगमेंट में 5G smartphone hone बाला है.जो लोग गेमिंग करना काफी पसंद करते है उनके लिए ये स्मार्टफोन बिलकुल परफेक्ट है क्योंकि Realme ने इस स्मार्टफोन में कई तरह के कूलिंग सिस्टम को लॉन्च किया है जिससे ये फोन गेमिंग करते समय ज्यादा गर्म न हो.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
इस फेस्टिवल सीजन में ये स्मार्टफोन लॉन्च होने से आपको इसकी खरीदारी पर कम्पनी की तरफ से हजारों रुपए की छूट भी दी जाएगी.इस मिड बजट सेगमेंट के फोन में आपको डिजाइन स्पेसिफिकेशन,फीचर्स, कलर्स काफी अच्छा मिलने बाला है.इस स्मार्टफोन की बुकिंग भी इसी हफ्ते 20 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी.तो चलिए आपको बताते है की इस बेहतरीन फोन में आपको क्या क्या मिलने बाला है साथ ही इसका प्राइस क्या रहने बाला है.
256 GB स्टोरेज और 12 GB RAM के साथ लांच हुआ Realme P1 Speed 5G. अभी बुक करने पर हजारो रूपये की छूट भी मिल रही है.

Realme P1 Speed 5G Features and Specifications…

 

  • Processor : इस फोन को कम्पनी ने स्पेशली गेमर्स के लिए ही डिजाइन किया गया है.जिसके चलते इसमें 9 लेयर्स का कूलिंग सिस्टम इसमें दिया गया है.साथ ही इसमें Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है.इसमें जीटी गेमिंग मोड अलग से दिया गया है जिससे गेमिंग करते समय यूजर्स को कोई दिक्कत ना हो.
  • Ram and Storage : Realme P1 Speed 5G में ऐसे तो आपको 12 जीबी रैम दिया गया है लेकिन आप इसके रैम को 14 जीबी तक वर्चुअल बढ़ा सकते है.साथ ही इसमें 256 जीबी का स्टोरेज क्षमता भी दिया गया है.Realme ने इसे वाटर प्रूफ भी बनाया है इसी के लिए IP 65 की रेटिंग भी दी गई है.स्पेशल टेक्नोलॉजी रेन वाटर स्मार्ट टच का यूज भी इस फोन में किया गया है.
  • Camera : कैमरा के मामले में भी ये फोन किसी से पीछे नहीं रहने बाला है क्योंकि इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल बाला कैमरा दिया गया है साथ ही 2 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस लेंस भी दिया गया है.अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है.1080 पिक्सल पे आप इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है.
  • Display : ये एक पंच होल टाइप का डिस्प्ले होने बाला है जिसमे आपको एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.जो की 6.67 इंच का रहने बाला है.जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz और रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल रहने बाला है.इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 nits पे रखी गई है.
  • Extra Features : अगर Realme P1 Speed 5G में एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करे तो इसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट,फेस अनलॉक, जीपीएस,कई प्रकार के सेंसर्स,3.5 mm का ऑडियो हेडफोन जैक,दिया गया है.ये स्मार्टफोन वाटर प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ ही रेन वाटर स्मार्ट टच की सुविधा के साथ आती है.
  • Battery : 5000 mah की लंबी बैटरी इस स्मार्टफोन में Realme की तरफ से प्रोवाइड की गई.ये बैटरी 24 घंटे से भी ज्यादा समय का बैकअप आपको निकाल कर देगी.इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 45 वाट का supervooc चार्जर आपको दिया जाएगा.इसमें आपको रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलने बाली है.

 

 

Category Specifications
Model RMX5004
Sim Type Dual Sim, GSM+GSM (Hybrid Slot)
Release Date October 15, 2024
In The Box Handset, Charger, USB Data Cable, Sim Ejector Tool, Safety Guide, Quick Guide, Protective Case
Dimensions 74.7 x 161.7 x 7.6 mm
Weight 185 g
Colors Textured Titanium, Brushed Blue
Display 6.67 inches, AMOLED (1080 x 2400 pixels), 120 Hz, ~395 PPI, Punch Hole Notch
Brightness 600nits (typical) / 2000nits peak, Contrast Ratio 6,000,000:1
RAM 8 GB + Up to 8 GB Virtual RAM
Storage 128 GB, UFS 3.1 (Expandable up to 2 TB via Hybrid Slot)
Connectivity 3G, 4G, 5G, VoLTE, WiFi 6, Bluetooth v5.4, USB-C v2.0
5G Bands n1/n3/n5/n8/n28B/n40/n41/n77/n78
Water & Dust Resistance IP65
Sensors In-display Fingerprint, Face Unlock, Geomagnetic, Proximity, Light, Acceleration, Gyroscope, Flicker
Rear Camera 50 MP (Wide Angle) + 2 MP (B&W), Samsung S5KJN1, LED Flash, 20X Digital Zoom, 4K @ 30 fps
Front Camera 16 MP (Wide Angle), Punch Hole, 1080p @ 30 fps
Chipset Mediatek Dimensity 7300 E
CPU 2.5 GHz, Octa Core (4x Cortex-A78, 4x Cortex-A55)
OS Android v14, Realme UI 5.0
Battery 5000 mAh, Non-Removable, 45W SUPERVOOC Fast Charging, Reverse Charging
Extra Features IP65 Rating, Rainwater Smart Touch, LPDDR4X, AI Boost 2.0, 1200Hz Instantaneous Sampling Rate, 3.5mm Headphone Jack

.

Realme P1 Speed 5G Launch Date…

Realme P1 Speed 5G को इंडियन मार्केट में तो 15 अक्टूबर को ही लॉन्च करने का फैसला किया था लेकिन इसको बुकिंग कंपनी ने 20 अक्टूबर से शुरू करने का फैसला किया है.ये एक बिल्कुल ही फ्लैट डिजाइन बाला स्मार्टफोन होने बाला है.साथ ही इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे.इसके पीछे जो कैमरा दिया गया है वो आपको अपने हैंडवाच की याद दिलाता रहेगा.

Realme P1 Speed 5G Price…

Realme P1 Speed 5G की प्राइस इसके वेरिएंट पर निर्भर करता है क्योंकि इसके दो वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के आएगा उसका कीमत 17999 रुपए रखा गया है और दूसरा वेरिएंट जो की 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के आने बाला है उसका प्राइस 20999 रुपए रखा गया है.

Leave a Comment