Google pixel 9 pro की बुकिंग जल्द ही इंडियन मार्केट में शुरू होने जा रही है.इस सीरीज के स्मार्टफोन को गूगल ने अगस्त में ही लॉन्च कर दिया था लेकिन इस फोन की बुकिंग भी अब शुरू कर दी जाएगी.ये एक फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन होने बाला है जिसमे एक से बढ़कर एडवांस फीचर्स आपको इस फोन में देखने को मिलने वाले है. फैन्स काफी समय से ये जानने की कोशिश कर रहे थे की इस स्मार्टफोन का बुकिंग आखिर कब शुरू होगा.इस सीरीज में और भी जो स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे वे पहले से इंडियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है.
ये स्मार्टफोन Google का एक प्रीमियम क्लास का स्मार्टफोन है.जिसमे आपको नॉर्मल स्मार्टफोन से काफी कुछ हटकर मिलने बाला है.जाहिर सी बात है की इस स्मार्टफोन का प्राइस भी ज्यादा रहने बाला है.इस स्मार्टफोन की बुकिंग इसी हफ्ते से चालू हो जाएगी.करीब दो महीने बाद इस स्मार्टफोन का आनंद कस्टमर्स ले पाएंगे.तो चलिए आपको इस फोन के बारे में जानकारी देते है जैसे इस फोन का क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है और इस फोन का क्या इंडियन मार्केट में प्राइस रहने बाला है.
फ्लैगशिप लेवल के इस स्मार्टफोन में आपको बिलकुल अलग ही टाइप का डिस्प्ले कंपनी ने ऑफर करी है.इसमें आपको 6.3 इंच का 1.5k super actua OLED डिस्प्ले दिया गया है.ये डिस्प्ले 120 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.और इस डिस्प्ले की पीक को 1300 nits रखा गया है.ये एक पंच होल टाइप का डिस्प्ले रहने बाला है.साथ ही इसके डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा.
Camera…
Google pixel 9 pro में आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जो की वाइड एंगल के साथ आता है वो दिया गया है.इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा भी दिया गया है साथ ही ऑटोफोकस लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. दूसरी ओर आपको इसमें सेल्फी लेने के लिए 42 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा भी दिया है.आप इस फोन के कैमरे से बैक और फ्रंट साइड से 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.
Battery…
इस स्मार्टफोन में आपको 4700 mah की लंबी बैटरी दी गई जिसका काफी अच्छा बैकअप मिलने बाला है.और Google pixel 9 pro को तेज गति से चार्ज करने के लिए 27 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.इस स्मार्टफोन में आपको 21 वाट का वायरलेस फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.और सबसे मजे की बात ये है की इसमें आपको रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.
Processor…
Google को अपने इस नए फ्लैगशिप लेवल के स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट देना चाहिए था लेकिन इसमें आपको एंड्रॉयड 14 का ही सपोर्ट देखने को मिलेगा.इसका सीपीयू 3.1ghz रहने बाला है जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर को सपोर्ट करता है.साथ ही इसमें गूगल का अपना प्रोसेसर Tensor G4 का भी स्पोर्ट दिया गया है.
Ram and Storage…
इस स्मार्टफोन में आपको निश्चित तौर पर एक ही वेरिएंट मिलने बाला है क्योंकि इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में लॉन्च करने का फैसला किया है.इसमें आपको 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ देखने को मिल सकता है.हालाकि कंपनी को इस सेगमेंट में और भी वेरिएंट लॉन्च करने चाहिए थे.
Extra Features…
Google pixel 9 pro में आपको एक्स्ट्रा फीचर्स के तौर पर इसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट,फेस अनलॉक, जीपीएस सिस्टम,वाटर प्रूफ की सुविधा दी गई है और साथ ही तीन तीन माइक्रोफोन भी इसमें देखने को मिलेंगे.इसमें आपको अलग से ऑडियो हेडफोन जैक की सुविधा नही दी गई है.
Google Pixel 9 Pro Launch date and Price…
गूगल ने इस फोन की प्री बुकिंग के लिए Google pixel 9 pro को ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ऑलरेडी लिस्ट कर के रखा गया है.इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से 17 अक्टूबर से बुकिंग कर सकते है.कंपनी ने ये तय किया है कि इसका एक ही वेरिएंट 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा.इस फोन का स्टार्टिंग प्राइस 109999 रुपए रखा गया है.इस फोन के पांच कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.ये कलर Hazel, Porcelain,Rose quartz और Obsidian कलर ऑप्शन है.
Conclusion…
Google pixel 9 pro आपको इसलिए खरीदना चाहिए क्योंकि इसमें काफी पावरफुल सॉफ्टवेयर का यूज किया गया है ताकि आपका डाटा को सुरक्षित किया जा सके. हा ये कहा जा सकता है की इस फोन का प्राइस थोड़ा सा ज्यादा है.साथ ही इसमें आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 15 का सपोर्ट भी नही दिया गया है.लेकिन आपको इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे टेक्नोलॉजी को समझने का पूरा मौका मिलेगा क्योंकि इसमें इसके सॉफ्टवेयर में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंक्लूड कर दिया गया है.इसमें किसी भी प्रकार का कोई सक नही है की ये एक प्रीमियम क्लास का स्मार्टफोन होने बाला है.