जब
OPPO K12x
मार्केट में लांच हुआ तो उसकी प्राइस
18000 रूपये
रखा गया था.
लेकिन
कंपनी ने कुछ दिनों
के बाद ही इस फ़ोन की
प्राइस घटा
दी.
ये फ़ोन अब आपको
12000 रूपये
में
फ्लिपकार्ट पर
मिल जाएगी.
इस फ़ोन के
फीचर्स
बहुत ही तगड़े है.
OPPO K12x 5G
का कैमरा
डुअल व्यू मोड
के साथ आता है
यानी आप
एक साथ रियर और फ्रंट दोनों कैमरे
को इस्तेमाल कर सकते हैं
इस फ़ोन में
5100mAh की बड़ी बैटरी
दी गई है जिससे आप
कम-से-कम 335 घंटे कॉलिंग
कर सकते हैं.
इस फ़ोन में
Mediatek Dimensity 6300 5G
प्रोसेसर है.
इस प्रोसेसर के कारण यह फोन
कम बैटरी पावर
का इस्तेमाल करता है.
इसके साथ
ColorOS 14
मिलता है जो कि
एंड्रॉयड 14
पर आधारित है.
12 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज बाला मोबाइल सिर्फ इतने में मिल रहा है.Learn More पर क्लिक करे
Learn more