लॉन्च होने से ठीक 2 दिन पहले लीक हुई Realme P2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन,12 GB RAM बाला वेरिएंट इतना सस्ता होगा.

इसी साल लॉन्च हुई पी वन प्रो का अपग्रेडेड वर्जन को Realme एक बार फिर से इसी महीने लॉन्च करने जा रही है.Realme P2 Pro 5G को खास गेमिंग के सेगमेंट में लॉन्च करने जा रही है ताकि जो लोग भी गेमिंग बाले फोन को ज्यादा पसंद करते है वो इस फोन का मजा ले सके.इस फोन में आपको गेमिंग के अलावा और भी बहुत सारे फीचर्स मिलने बाली है जो आपको पसंद आने बाली है.इस फोन में आपको जीटी मोड जैसा एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलने बाला है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को 20 हजार से 30 हजार रूपए के बीच में लॉन्च किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
गेमिंग लवर्स इस मोबाइल को काफी पसंद करने वाले है क्योंकि गेमिंग को कंट्रोल करने के लिए इसमें जीटी मोड भी दिया गया है.तो चलिए आपको बताते है की इस स्मार्टफोन का डिजाइन,प्राइस,और स्पेसिफिकेशन क्या रहने बाला है सबकुछ.
लॉन्च होने से ठीक 2 दिन पहले लीक हुई Realme P2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन,12 GB RAM बाला वेरिएंट इतना सस्ता होगा.

Realme P2 Pro 5G Specification.

इस स्मार्टफोन से जुड़े सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का डिटेल्स आप नीचे देख सकते है.

Display :  Realme P2 Pro 5G में आपको 6.7 इंच का OLED  डिस्प्ले ऑफर किया गया है.इस स्मार्टफोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7I का प्रोटेक्शन सपोर्ट भी दिया गया है.ये एक पंच होल डिस्प्ले रहने बाला है.इस कर्व्ड डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080/2412 पिक्सल दिया गया है और साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120hz रखा गया है.इसमें आपको 1200 nits का पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है.
Processor  :  गेमिंग और मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त प्रोसेसर दिया गया है.इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जिसमे आप मल्टीटास्किंग के साथ ही जबरदस्त गेमिंग का मजा ले सकते है.साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU भी दिया गया है.इसके रैम को आप वर्चुअल रैम के जरिए 24 जीबी तक आराम से बढ़ा सकते है.
Camera :  इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का LYT 600 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है साथ ही इसमें आपको अल्ट्रा वाइड एंगल बाला कैमरा का सेटअप भी दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल का रहने बाला है.अगर इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
Ram and Storage : Realme P2 Pro 5G को इंडियन मार्केट में कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च करने का फैसला किया है.पहला वेरिएंट जो की 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा और दूसरा वेरिएंट जो की 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा और तीसरा वेरिएंट जो की 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.
Battery and Connectivity :  इस फोन में आपको 5200 mah की शानदार बैटरी दी गई है जो की 80 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के तौर पर 5G , वाईफाई 6, 4G LTE, USB TYPE C, और जीपीएस जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल है.

 

Category Specification
Model RMX3987
Sim Type Dual Sim, GSM+GSM
Sim Size Nano+Nano SIM
Device Type Smartphone
Release Date September 13, 2024
Dimensions 73.9 x 161.3 x 8.2 mm
Weight 180 g
Bezel-less No
Colors Parrot Green, Eagle Grey
Display 6.7 inches Color OLED, 1080 x 2412 pixels, 120 Hz, 394 PPI, Corning Gorilla Glass 7i
Aspect Ratio 20:9
Screen Ratio ~90.6%
Glass Type Corning Gorilla Glass 7i
Notch Punch Hole
Curved Display Yes
RAM 8 GB
Expandable RAM Up to 8 GB Extra Virtual RAM
Storage 128 GB UFS 3.1
Card Slot No
5G Bands NR SA: n1/n3/n5/n8/n28B/n40/n41/n77/n78; 5G NSA: n1/n3/n41/n78
WiFi WiFi 2.4 GHz, 5 GHz, WiFi 6, WiFi 5
Bluetooth v5.2
USB USB-C v2.0
GPS Yes, with AGPS, BEIDOU, GLONASS, QZSS, GALILEO
Fingerprint Sensor Yes, In Display
Face Unlock Yes
IP Rating IP65
Camera (Rear) 50 MP (Wide Angle), 8 MP (Ultra Wide)
Front Camera 32 MP
Battery 5200 mAh, Li-ion, 80W SUPERVOOC Fast Charging, Reverse Charging
OS Android v14
Custom UI realme UI 5
Chipset Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
CPU 2.4 GHz Octa-Core
GPU Adreno 710
Charging Fast Charging: 80W SUPERVOOC, Reverse Charging
Additional Features 4500 mm² VC Cooling System, Rainwater Touch, GT Mode, Dual Stereo Speakers

 

लॉन्च होने से ठीक 2 दिन पहले लीक हुई Realme P2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन,12 GB RAM बाला वेरिएंट इतना सस्ता होगा.

Realme P2 Pro 5G Design.

इस स्मार्टफोन का एक अनोखा फीचर्स ये भी है की इसमें आपको रेन वॉटर टच की सुविधा दी गई है इससे होता ये है की इसका डिस्प्ले पानी में भींग जाने पर भी स्मूथली काम करता है.इसमें आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 14 देखने को मिलेगा साथ ही इसमें आपको 3 से 4 साल तक सिक्योरिटी और एंड्रॉयड अपडेट्स देखने को मिलेंगे.ये स्मार्टफोन आपको दो कलर में लॉन्च किया जाएगा . पहला कलर ग्रे और दूसरा कलर ग्रीन होने बाला है.इस स्मार्टफोन का लुक realme ने काफी हद तक Narjo 70 टर्बो की तरह बनाया गया है.

 

 

Realme P2 Pro 5G Price and Launch Date.

इस स्मार्टफोन का प्राइस इसके तीनों वेरिएंट्स पर निर्भर करता है.अगर आप 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज बालेे वेरिएंट को लेते है तो आपको 21999 रुपए देने होंगे.अगर आप 12 +256 जीबी वाले वेरिएंट को लेते है तो आपको 24999 रुपए देने होंगे और अगर आप 12+512 जीबी बाला वेरिएंट लेते है तो आपको 27999 रुपए खर्च करने पड़ सकते है.

हालाकि इसके बेस वेरिएंट पर आपको 2000 और बाकी दोनों मॉडल पर 3000 तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है.ये फोन आपको अर्ली बर्ड ऑफर में 17 सितंबर को शाम 6 बजे से ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल में आ जाएगा.अगर आप भी 20 हजार से लेकर 30 हजार तक कोई फोन परचेज करने की योजना बना रहे ही तो Realme P2 Pro 5G आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होने बाला है.

अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो UShunch.com को जरूर फॉलो करे.

Leave a Comment