Realme ने अपने GT सीरीज में एक और धमाका करने जा रही है.अगले महीने के 4 नवंबर को Realme GT 7 Pro को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है.अफवाह ये थी की इस प्रीमियम फोन को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी के सीईओ ने सभी खबरों पर विराम लगाते हुए बोला की इस फोन को अगले महीने ही लॉन्च किया जाएगा.आपको इस फोन में इंडिया का पहला Snapdragon 8 Elite SoC मिलने बाला है इसका मतलब ये हुआ की आप इस फोन को जितना चाहे उतना रफ यूज कर सकते है.
सिर्फ चीन में ही इस फोन की प्री बुकिंग चल रही है लेकिन अगले महीने से इंडिया में भी बुकिंग शुरू हो जायगी. GT6 की तरह ये भी एक प्रीमियम क्लास की स्मार्टफोन होने बाली है.इसमें ऐसे कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो आप पहली बार देखेंगे.इस फोन को दुनिया का पहला नॉन पोलराइज्ड नेचुरल लाइट आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी बाला स्मार्टफोन बनाया गया है.आखिर इस प्रीमियम फोन का क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन साथ ही प्राइस कर रहने बाला है जानते है.
Realme GT 7 Pro Features…
- Display : 6.82 इंच का एमोलेड डिस्प्ले इस प्रीमियम फोन में आपको मिलेगा.जिसका रेजोल्यूशन 1864/3820 पिक्सल रहने बाला है.और रिफ्रेश रेट 120 hz है.ये एक कर्व्ड डिस्प्ले होने बाल है जिसका पीक ब्राइटनेस 2000 nits होने बाला है.साथ ही इसके डिस्प्ले में ऊपर के साइड में एक पंच होल भी दिया गया है जहा इस फोन का कैमरा है.
- Camera : महंगा फोन होने के कारण आपको इसमें कैमरा भी काफी जबरदस्त मिलने बाला है.50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है.इस कैमरा में SONY IMX906 एंड SONY IMX882 3X ऑप्टिकल जूम सेंसर का यूज किया गया है.अगर इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो 32 मेगापिक्सल का स्क्रीन फ्लैश के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है.
- Ram and Storage : अभी तक कंपनी की ओर से ये कन्फर्म नही किया गया है कि Realme GT 7 Pro को कितने वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आपको इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है जो की अच्छा है.इसमें आप बाहर से एसडी कार्ड यूज नही कर पाएंगे.
- Processor : अभी तक जितने भी न्यू फोन लॉन्च हो रहे है उसमे आपको एंड्रॉयड वर्जन 14 ही दिया जा रहा है लेकिन आपको इसमें एंड्रॉयड वर्जन 15 दिया जाएगा जो की काफी अच्छा है.साथ ही इसमें इंडिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 एलिट दिया गया है जो इसके परफॉर्मेंस को टॉप लेवल पर ले जाएगा.इसमें आपको काफी साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स और एंड्रॉयड अपडेट्स मिलते रहेंगे.
- Battery : इस बार Realme ने भी कमाल करते हुए Realme GT 7 Pro में 6500 mah की बैटरी दे दी है.एक बार चार्ज करने के बाद इसे आप 4 से 5 दिनों तक आराम से यूज कर सकते है.साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 120 वाट का supervooc फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.साथ ही 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग को भी ये सपोर्ट करेगा.आप इस मोबाइल से रिवर्स चार्जिंग की फायदा भी ले सकते है.
- Extra Features : एक्स्ट्रा फीचर्स में आपको Realme GT 7 Pro में जीपीएस की सुविधा,इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट, फेस अनलॉक,कई हाई अलर्ट सेंसर्स,दिए गए हैं.इसमें आपको किसी प्रकार का ऑडियो हेडफोन जैक नही दिया गया है.वाटर प्रूफ की टेक्नोलॉजी भी इस फोन में दी गई है.
Category | Specifications |
---|---|
Model | GT 7 Pro |
Sim Type | Dual Sim (Nano + Nano), GSM + GSM |
Release Date | November 04, 2024 (Expected) |
Display | 6.82″ Color AMOLED, 1864×3820 px, 120Hz, 627 PPI, HDR10+, 2000 nits (peak), Curved, Punch Hole |
Memory | 12GB RAM, 512GB Storage (UFS 4.0), No Card Slot |
Connectivity | 5G (SA/NSA), Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, Bluetooth 5.4, USB-C, IR Blaster, NFC, VoLTE |
Water Resistance | Yes, IP68/IP69 |
Camera (Rear) | 50MP ƒ/1.7 + 50MP + 8MP, Sony IMX906 & IMX882, 4K@30fps, Dual LED Flash |
Camera (Front) | 32MP, 4K@30fps, Punch Hole, Screen Flash |
Battery | 6500mAh Li-Po, 120W SuperVOOC Fast Charging, 50W Wireless Charging, Reverse Wireless Charging |
OS | Android 15 with Realme UI 6.0 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
Audio | Dolby Atmos, Stereo Dual Speakers, Hi-Res/Dolby Audio Certification |
Sensors | In-display Fingerprint, Face Unlock, Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Color Spectrum |
Extra Features | No 3.5mm Jack, LPDDR5X RAM, Dolby Audio, USB Tethering, Sunlight Screen Support, Dual NFC |
Realme GT 7 Pro launch date..
इस फोन की तो चीन में बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. लेकिन realme की सीईओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की इंडिया में इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 4 नवंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा.पहले तो realme के सारे मोबाइल फ्लिपकार्ट पर लॉन्च हुआ करते थे लेकिन Realme GT 7 Pro को amazon पर लॉन्च किया जाएगा.ताकि ये एक फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन बना रहे.
Realme GT 7 Pro Price…
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का प्राइस तो अभी तक सामने नहीं आ पाया है लेकिन सूत्रों के हवाले से और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Realme GT 7 Pro के टॉप वेरिएंट का प्राइस 55 हजार से लेकर 65 हजार तक जा सकता है.अभी तक ये खुलासा भी ही पाया है की इस स्मार्टफोन को कितने वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.बाकी आपको लॉन्चिंग के दिन जानकारी दी जाएगी.