पॉकेट फ्रेंडली बजट में लांच होने जा रहा है POCO M7 Pro 5G. फीचर्स हो चुके है लीक यहाँ देखे

इस साल के अंत में POCO एक नहीं बल्कि दो दो स्मार्टफोन को लॉन्च करके तहलका मचाने वाली है. POCO M7 Pro 5G को इसी सप्ताह लॉन्च किया जाना है.कंपनी का दावा है कि इस फोन के फीचर्स बहुत ही जबरदस्त रहने वाले है.फ्लिपकार्ट पर अभी से ही इस स्मार्टफोन के बारे में दिखाया जाने लगा है. POCO अपने मिड बजट के स्मार्टफोन को लेकर हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है.ये उस बजट का स्मार्टफोन बनाने में ज्यादा लगी रहती है जिसे आम आदमी आसानी से अफोर्ड कर सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

READ MORE ARTICLE : OPPO के इस धाकड़ फ़ोन के बारे में आपने सुना भी नहीं होगा,जानने के लिए क्लिक करे 

जब ये फोन सेल में आएगा तो आप इसे फ्लिपकार्ट के जरिए अपना बना सकते है क्योंकि इस फोन को लॉन्च के पहले ही फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया जा चुका है.लिस्ट होने के साथ ही इस डिवाइस का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स साथ ही प्राइस भी लीक हो चुकी जिसके बारे में आपका जानना बहुत ही जरूरी है.तो चलिए इस फोन के बारे में जानकारी देते है.
पॉकेट फ्रेंडली बजट में लांच होने जा रहा है POCO M7 Pro 5G. फीचर्स हो चुके है लीक यहाँ देखे

POCO M7 Pro 5G Specifications 

  • Display : इस स्मार्टफोन में आपको कलर IPS स्क्रीन दिया गया है.इस स्क्रीन का साइज 6.67 इंच का है.जिसका रेजोल्यूशन 1080/2460 पिक्सल का रहने बाला है.ये एक पंच होल टाइप का डिस्प्ले होने बाला है जिसका पीक ब्राइटनेस 850 nits के आसपास आपको मिलेगी.

 

  • Memory and Storage : 6 GB रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज आपको इस डिवाइस में दिया गया है.सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसके स्टोरेज को मेमोरी कार्ड लगा 1 टीबी तक बढ़ा सकते है.क्योंकि आजकल के ज्यादातर स्मार्टफोन्स में मेमोरी कार्ड की सुविधा नहीं देखने को मिलती है.
  • Camera : इसके रियर कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा ऑटो फोकस के साथ मिलने बाला है.साथ ही इसके कैमरे में बहुत सारे फीचर्स जैसे पोर्ट्रेट मोड,नाइट मोड,मिलने वाले है.इस कैमरे से आप 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का पंच होल के तौर पर दिया गया है.
  • Processor : POCO M7 Pro 5G में आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन नहीं मिलने बाला है बल्कि एंड्रॉयड 14 ही इस डिवाइस में देखने को मिलेगा.प्रोसेसर के तौर आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.हो सकता है कि इसमें आपको सिक्योरिटी अपडेट्स कई साल तक दिए जाय.
  • Battery : इस डिवाइस में 5110 mah की लंबी बैटरी कम्पनी ने ऑफर की है हालांकि अब तो कई सारे फोन में 6000 mah तक की बैटरी भी आ चुकी है.साथ ही इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 45 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.रिवर्स चार्जिंग की कोई भी सुविधा इसमें आपको नहीं दी गई है.

 

 

Category Specification
Model M7 Pro
Sim Type Dual Sim, GSM+GSM (Hybrid Slot)
Sim Size Nano SIM
Display 6.67″, 1080×2460 px, 120 Hz, 396 PPI, IPS
Brightness 850 nits Peak Brightness
RAM/Storage 6 GB / 128 GB (Expandable up to 1 TB)
Processor Mediatek Dimensity 7025-Ultra, Octa-Core
OS Android 14 (HyperOS)
Rear Camera 50 MP (Wide), 2 MP (Macro), LED Flash
Front Camera 16 MP (Wide)
Battery 5110 mAh, Li-Po, 45W Fast Charging
Connectivity 5G, Dual VoLTE, WiFi (Dual Band), BT 5.3
Ports USB-C, 3.5mm Jack, IR Blaster
Special Features In-display Fingerprint, Face Unlock, IP54

POCO M7 Pro 5G Launch Date and Price.

POCO M7 Pro 5G के प्राइस के बारे में कंपनी ने अभी तक कुछ खुलकर नहीं बात की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन का प्राइस 12000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक रखा जा सकता है.इस स्मार्टफोन का प्राइस इस बात पर भी निर्भर करेगा कि कंपनी इस डिवाइस को कितने वेरिएंट में लॉन्च करती है.

इस स्मार्टफोन को Poco ने 17 दिसंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है.इस दिन पुकार एक नहीं बल्कि दो दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने बाली है. दूसरा स्मारिका नाम Poco C75 है जिसके बारे में आपको नेक्स्ट पोस्ट में पता चलेगा.अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें बताए.

Leave a Comment