चाइनीज मैन्युफैक्चरर कंपनी ओप्पो ने इंडिया में अपना सबसे महंगा फोन OPPO Find X8 Pro को लॉन्च कर दिया है. ओप्पो के तरफ से ये उसका लॉन्च किया जाने वाला सबसे महंगा फोन बन गया है.अभी तक ओप्पो ने इतना महंगा फोन कभी भी लॉन्च नहीं किया था.इस फोन के लॉन्च होने से सैमसंग और iphone को करारा झटका लगने बाला है.
महंगा होने के साथ ही आपको इस फोन में एक से बढ़कर एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले है.इस फोन के प्री बुकिंग तो इंडिया में 21 नवंबर से ही शुरू कर दिए गए है लेकिन डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है.तो चलिए जानते है कि आखिर OPPO Find X8 Pro में ऐसा खास क्या मिलने बाला है आपको जो इस फोन का प्राइस इतना ज्यादा रखा गया है.
Features of OPPO Find X8 Pro
- Display : OPPO Find X8 Pro में आपको कलर LTPO डिस्प्ले दिया गया है.जिसकी लंबाई 6.78 इंच राखी गई है.इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 120 hz है और इसका पीक ब्राइटनेस 4500 nits रखा गया है जो कि बहुत अच्छा है.इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का तगड़ा प्रोटेक्शन भी दिया गया है.ये एक पंच होल और कर्व्ड टाइप का डिस्प्ले रहने बाला है जिसके वजह से इस मोबाइल का लुक और भी क्लासिक लगने लगा है.
- Memory and Storage : कीमत के हिसाब से ही आपको इसमें तगड़ा रैम 16 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 512 जीबी का दिया गया है जो कि कम है.इस प्राइस में आपको कम से कम 1 टीबी स्टोरेज तो मिलना ही चाहिए.इस स्मार्टफोन में आप अलग से मेमोरी कार्ड का यूज नहीं कर पाएंगे क्योंकि उसका स्लॉट इसमें नहीं दिया गया है.
- Camera : बहुत ही लाजवाब कैमरा आपको OPPO Find X8 Pro में दिया गया है.अगर चारों कैमरा को एक साथ जोड़कर बताया जाए तो 200 मेगापिक्सल का कैमरा आपको मिलने बाला है.इसमें आपको वाइड एंगल,टेलीफोटो,अल्ट्रा टेलीफोटो,और अल्ट्रा वाइड जैसे एडवांस फीचर्स इस कैमरे में दिए गए हैं.1080p पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है.32 मेगापिक्सल का पंच होल सेल्फी कैमरा इसमें आपको दिया गया है.
- Processor : अभी तक अपने सभी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वर्जन 14 ही देखा होगा पर आपको इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 15 मिलने बाला है जिससे ये स्मार्टफोन काफी स्मूथ और फास्ट चलने बाला है.साथ ही इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर ऑक्टाकोर सीपीयू के साथ प्रोवाइड किया गया है.आपको इसमें सिक्योरिटी अपडेट्स भी समय समय दिए जाएंगे.
- Battery : 5910 mah की लंबी बैटरी आपको OPPO Find X8 Pro में दी गई है.जिससे आप एक बार चार्ज करने के बाद फुल डे आराम से यूज कर पाएंगे.साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 80 वाट का supervooc फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है.वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी इसमें दी गई है.
Category | Specifications |
---|---|
General | Country of Origin: India Model: CPH2659 Sim Type: Dual Sim (GSM+GSM, Nano SIM) SAR: 1.19 W/kg (Head), 0.64 W/kg (Body) Release Date: Oct 24, 2024 |
Design | Dimensions: 162.3×76.7×8.24 mm Weight: 215 g Colors: Space Black, Pearl White Water Resistance: IP68 (1.5m, 30min) |
Display | Type: LTPO AMOLED (1B Colors) Size: 6.78 in, 1264×2780 px, 120 Hz Brightness: 800–4500 nits Protection: Corning Gorilla Glass 7i |
Memory | RAM: 16 GB Storage: 512 GB (UFS 4.0) Card Slot: No |
Connectivity | 5G Bands: n1, n3, n78, etc. Wi-Fi: 7, 6, 5 (802.11be/ax/ac/n) Bluetooth: v5.4 USB: Type-C v3.1 (OTG, Charging) |
Camera | Rear: Quad 50 MP (Wide, Telephoto, Ultra-Wide, Ultra-Telephoto) Front: 32 MP Video: 4K @ 60fps, 1080p @ 60fps Features: Hasselblad Color Calibration |
Performance | OS: Android v15 (ColorOS 15) Chipset: MediaTek Dimensity 9400 CPU: 3.63 GHz Octa Core GPU: Immortalis-G925 |
Battery | Capacity: 5910 mAh (Li-Po) Fast Charging: 80W SUPERVOOC Wireless Charging: 50W Reverse Charging: 10W |
Extras | Sensors: In-display fingerprint, Laser AF, Gyroscope, etc. IP Rating: IP68 NFC: Yes No: 3.5mm headphone jack, FM radio |
Specification Of OPPO Find X8 Pro.
स्पेसिफिकेशन भी आपको इस स्मार्टफोन में काफी अच्छा मिलने बाला हैं साथ ही कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी इसमें दिए गए है.इन डिस्प्ले फिंगर,फेस अनलॉक की सुविधा,साथ ही कई सेंसर्स से लैश इस स्मार्टफोन को बनाया गया है.इसमें आपको ऑडियो हेडफोन जैक नही दिया गया है.ये स्मार्टफोन एक वाटर प्रूफ टेक्नोलॉजी की सुविधा भी अपने साथ लाती है.कनेक्टिविटी के तौर पर जीपीएस सिस्टम,5G सपोर्ट, ड्यूल voltee,ब्लूटूथ वर्जन 5.4, यूएसबी टाइप सी,की सुविधा दी गई है.
OPPO Find X8 Pro Price and launch date.
इस फोन को इंडिया में 21 नवंबर को ही लॉन्च किया जा चुका है.लेकिन फिलहाल इस फोन की प्री बुकिंग ही चल रही है.खबर ये है कि इस फोन की डिलीवरी 4 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी.इस फोन का प्राइस ओप्पो ने 99999 रुपए रखा है जो की इस सेगमेंट के हिसाब से थोड़ा जुड़ा है.आप इस बारे में क्या सोचते है हमे कमेंट करके जरूर बताए.