Baleno और Creta का मार्केट खत्म करने आयी New Nissan Magnite 2024. कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे

जब से Magnite इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई थी उसके कुछ समय बाद से ही लोग इसके फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.तो Nissan ने अपने कस्टमर्स का ध्यान रखते हुए इस दिवाली से पहले ही Nissan Magnite 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया है.और लॉन्च करने के साथ ही इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.और इसके साथ ही कंपनी ने पहले 10000 ग्राहक को ऑफर देने का भी वादा कर दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को लुभाया जा सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Nissan Magnite 2024 में आपको तकरीबन 55 safety फीचर्स दिए गए है जो आपकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देगी.खास बात ये है की फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्च होने के बाद भी इसके प्राइस में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नही मिली है.यही कारण है की कस्टमर्स इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदना चाह रहे हैं.तो चलिए आपको बताते है की इसके फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने के बाद आपको क्या क्या स्पेशल मिलने बाला है.साथ ही इसके टॉप मॉडल की प्राइस क्या रहने बाली है.
Baleno और Creta का खत्म करने आयी New Nissan Magnite 2024. कीमत जानकर होश उड़ जायेंगे

Nissan Magnite 2024 Engine Power 

पहले से ज्यादा दमदार इंजन आपको मिलने बाला है Nissan Magnite में.इसके इंजन से आपको 99 bhp का पावर और 160nm का टॉर्क देखने को मिलेगा जो की 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है.आपको इसमें ट्रांसमिशन में कोई भी बदलाव देखने को नही मिलेगा.इसके गियरबॉक्स में भी किसी प्रकार का कोई चेंज नहीं किया गया है.आपको सेम 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन दिया गया है.

Specification Details
ARAI Mileage 17.9 kmpl
Fuel Type Petrol
Engine Displacement 999 cc
No. of Cylinders 3
Max Power 99 bhp @ 5000 rpm
Max Torque 152 Nm @ 2200-4400 rpm
Seating Capacity 5
Transmission Type Automatic
Boot Space 336 Litres
Fuel Tank Capacity 40 Litres
Body Type SUV
Ground Clearance (Unladen) 205 mm

Nissan Magnite 2024 looks and design.

फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्च होने के बाद इसका ग्रिल को चेंज कर दिया गया है जिससे इसका लुक्स और भी ज्यादा बोल्ड लगने लगा गई.अब इसमें पुराने ग्रिल की जगह सिग्नेचर हेक्सागोनल ग्रिल देखने को मिलेगा.जो इस एसयूवी के फ्रंट लुक को और शानदार बना रही है.फेसलिफ्ट वर्जन में इसके बंपर और फॉग लैंप को भी न्यू डिजाइन में अपडेट कर दिया गया है.आपको इसके हैडलैंप में कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा वो वैसा का वैसा ही है.इसके टेललाइट को थोड़ा बहुत अपग्रेड किया गया है और अब आपको M आकार का टेललाइट देखने को मिलेगा.

 

Nissan Magnite 2024 Interiors 

इस बार इसके इंटीरियर में एक नए कलर ब्लैक एंड ऑरेंज के साथ इसके इंटीरियर को बनाया गया है.जिससे इसके इंटीरियर को एक अलग ही लुक मिल गया है.अगर इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो इसमें 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है.साथ ही इसके चारो तरफ एंबिएंट लाइट लगाई गईं हैं, आर्मरेस्ट और स्टेरिंग व्हील की क्यूशनिंग भी काफी अच्छी की गई है.
एक्स्ट्रा फीचर्स के तौर पर आपको इसमें कूल्ड ग्लोवेबॉक्स , फ्रंट आर्मेस्ट विथ स्टोरेज,वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट,वॉक अवे लॉक,और 60 मीटर रेंज के अंदर आप इसके इंजन को भी आई की से स्टार्ट कर सकते है.
Feature Available
Power Steering Yes
ABS Yes
Air Conditioner Yes
Driver Airbag Yes
Passenger Airbag Yes
Automatic Climate Control Yes
Alloy Wheels Yes
Multi-function Steering Wheel Yes
Engine Start Stop Button Yes

 

Nissan Magnite 2024 saftey features..

अगर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 6 एयरबैग दिया गया है साथ ही EBD के साथ ABS कन्ट्रोल,ट्रेक्शन कंट्रोल,और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से इस एसयूवी को लैश बनाया गया है.इसके लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Renault Kiger, TATA punch, और Maruti Fronx जैसी एसयूवी के साथ होने बाली है. कंपनी ने मीडिया के सामने ये भी बताया की वे अब तक इंडिया में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुके है.

जब ये कार पहली बार इंडिया में लॉन्च हुई थी तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 599400 रुपए रखी गई थी. कमाल की बात ये है की इसके फेसलिफ्ट वर्जन आने के बाद भी बेस वेरिएंट की प्राइस में कोई इजाफा नही किया गया है.लेकिन अगर आप इस एसयूवी के टॉप मॉडल को खरीदेंगे तो आपको 115000 रुपए तक देने पड़ सकते हैं.

Leave a Comment