Samsung से भी कम दाम में Infinix लॉन्च करने जा रही है अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix Zero Flip.

  • Infinix Zero Flip : फोल्डेबल स्मार्टफोन का क्रेज आज के डेट में तेजी से बढ़ता जा रहा है.सभी स्मार्टफोन कंपनिया चाह रही है की वे भी अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में जल्द से जल्द लॉन्च कर सके.क्योंकि सैमसंग और मोटोरोला जैसी दिग्गज कंपनी पहले ही मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है.

Also Read This Post : लॉन्च होने से ठीक 2 दिन पहले लीक हुई Realme P2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन,12 GB RAM बाला वेरिएंट इतना सस्ता होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • इसी क्रम में स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Infinix अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix Zero flip को इंडियन मार्केट में इसी हफ्ते लॉन्च करने जा रही है.क्योंकि Infinix कम प्राइस में बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देने के लिए जानी जाती है.

 

  • ये फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने बाला है.जिसे कंपनी अलग अलग वेरिएंट और कलर में इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी.इस स्मार्टफोन के मार्केट में लॉन्च होने से सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने बाली है.चलिए जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में साथ ही इस डिवाइस का प्राइस इंडियन मार्केट के हिसाब से क्या रहने वाला है.

 

Samsung से भी कम दाम में Infinix लॉन्च करने जा रही है अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix Zero Flip.

 

Key Features Of Infinix Zero Flip..

  • Design and Build Quality
    Infinix Zero flip का डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश और बेहतरीन बनाया गया है.इस स्मार्टफोन में  आपको आगे के तरफ भी एक छोटा सा डिस्प्ले दिया गया है जिससे इसके लुक्स और भी अच्छा हो गया है.साथ ही अगर इसके बिल्ड क्वॉलिटी की बात करे तो इसके डिस्प्ले को करीब 4 लाख बार फोल्ड करके टेस्ट करने के बाद ही इसे मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है.इस स्मार्टफोन को दो कलर रॉक ब्लैक,और ब्लॉसम ग्लो कलर में लॉन्च किया जाएगा.

 

  • Display.
    इस फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच का LTPO फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.जिसका रिफ्रेश रेट 120hz और पीक ब्राइटनेस 1400 nits की रहने बाली है.इसके डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है.ये एक फोल्डेबल डिस्प्ले होने के साथ पंच होल डिस्प्ले भी रहने बाला है.

 

  • Performance.

    Infinix Zero flip में आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा.कंपनी इसे और वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है.साथ ही इसमें आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर,फेस अनलॉक,जीपीएस की सुविधा भी दी गई है.लेकिन आपको इस फोन में कोई हेडफोन जैक नही दिया गया है.इसमें आपको 3G,4G,5G सभी का सपोर्ट मिल जाएगा.
  • Camera.
    इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको कैमरा के तौर पर 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल बाला कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल बाला कैमरा दिया गया है.जो की ऑटोफोकस लेंस के साथ आता है.इसके कैमरा के फीचर्स में आपको HDR और पैनोरमा जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गया है.इस कैमरे से आप 1080 पिक्सल पे 4k वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है.
    साथ ही सेल्फी लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कमाल की बात ये है की आप इसके फ्रंट कैमरा के साथ भी 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

 

  • Battery and Charging.
    Infinix Zero flip में आपको 4720 mah की तगड़ी बैटरी कम्पनी की ओर से ऑफर की गई है.साथ ही इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए 70 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.इसके चार्जिंग में एक्स्ट्रा फीचर्स ये है की इसमें 10 वाट का रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है.यानी की आप किसी और मोबाइल को इससे चार्ज कर सकते है.

 

  • Software.
    कम्पनी ने इसके सॉफ्टवेयर में आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 14 की पेशकश की है जो की थोड़ा सा ओल्ड वर्जन है.साथ ही इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 का सपोर्ट भी दिया है.इसका सीपीयू ऑक्टाकोर प्रोसेसर 2.6 ghz को सपोर्ट करता है.हालाकि इसमें आपको 3 से 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स और एंड्रॉयड अपडेट्स मिलते रहेंगे.

 

 

Infinix Zero Flip Launch Date and Price..

Infinix Zero flip को इंडिया के बाहर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है लेकिन इंडियन मार्केट में इस फोन को 17 अक्टूबर को आम आदमी के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा.लॉन्च होने के बाद इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का सीधा टक्कर मोटोरोला razr 50 और टेक्नो फैंटम जैसे फ्लिप फोन से होने बाला है.अगर इस फोन के प्राइस की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका प्राइस 51000 रुपए से लेकर 60000 रुपए तक हो सकता है.

 

Conclusion..

Infinix इंडियन मार्केट में पहली बार किसी फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने जा रही है.लॉन्च होने के बाद मार्केट में पहले से जितने भी फोल्डेबल स्मार्टफोन है उससे इसका सीधा मुकाबला होने बाला है.हालाकि कस्टमर्स को ये समझना होगा की इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन का प्राइस 50 हजार के आसपास रहने बाला है जबकि दूसरे स्मार्टफोन के ब्रांड बहुत ज्यादा महंगे है.अगर आप कम प्राइस में कोई फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेना चाहते है तो ये फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

 

 

 

 

Leave a Comment