केएल राहुल एक बार फिर
इस मैच चर्चा का विषय बन गए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ
पहली पारी में वो 6 गेंदो पर 0 रन बनाकर
पवेलियन लौट गए थे
.
फैंस को उम्मीद थी कि उनका
बल्ला जरुर दूसरी पारी में रन उगलेगा.
मगर हुआ उसकी ठीक विपरीत और
दूसरी पारी में केएल राहुल 12 रन बनाकर पवेलियन
लौट गए.
जिसके बाद
फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया
पर फूट पड़ा.
केएल राहुल के
फॉर्म को देखकर लगातार फैंस उनकी टीम में जगह को
लेकर सवाल उठा रहे है.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में
केएल राहुल को सरफराज के ऊपर
मौका दिया गया.
मगर वहां भी उनके बल्ले से
केवल एक अर्धशतक पारी
देखने को मिली थी.
एक समय पर भारतीय टीम
काफी मजबूत स्थिति
में नजर आ रही थी.
लेकिन
KL RAHUL
ने अपना विकेट देकर सारा
काम ख़राब कर दिया.
करवा चौथ क्यों करना चाहिए Learn More पर क्लिक करके जाने
Learn more